हाशमी कालेज में इमरान अहमद मौहम्मद अहसान अवार्ड से सम्मानित
भास्कर ब्यूरो
अमरोहा। शिक्षक दिवस पर हाशमी गल्स डिग्री कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रीराम किसान इंटर कालेज बादशाहपुर के पूर्व प्रधानाचार्य इमरान अहमद को डॉ मोहम्मद अहसान अवार्ड से सम्मानित किया गया।
944776
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन व कालेज प्रबंधक डॉ. सिराज उद्दीन हाशमी ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के रूप में हम महान शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मना रहे हैं। हमें आज संकल्प लेना चाहिए कि हम एक शिक्षक के रूप में अपने कर्तव्यों का सदैव भली प्रकार से पालन करेंगे। शिक्षक ही देश का निमार्ता होता है तथा वह अपने शिष्य को जो भी ज्ञान देता है
वह उसके भविष्य में जरूर काम आता है। उन्होंने कहा कि डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का कहना था कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में याद किया जाये। बेटियों की शिक्षा को
जोर देते हुए डॉ. हाशमी ने कहा कि बेटियां ही भावी पीढ़ी की आधारशीला हैं। जीवन में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया सबसे पहले मां से शुरू होती है। अगर आने समय की माताएं ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
अशिक्षित रह जायेंगी तो निश्चित रूप से हमारे समाज का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। कालेज प्राचार्या डॉ रिजवाना कुलसूम समेत कालेज का